पाठ्यक्रम के बाद कैरियर

इन पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के पश्चात् विद्यार्थियों को संचार के क्षेत्रों जैसे रेडियों एवं दूरसंचार विभाग, भारतीय सेना, विद्युतमंडल, क्रेडा, साफ्टवेयर कम्पनियों तथा इन से संबंधित औद्योगिक इकाइयों में सम्मानपूर्वक रोजगार के प्रचुर अवसर उपलब्ध होते है अथवा विद्यार्थी स्वयं का रोजगार भी संचालित कर सकते है।